संदेश

गोंदिया से आती हुई मालगाड़ी से बाघ का भीषण अपघात - Tiger Killed By Goods Train

चित्र
आज तारीख 8 मार्च 2021 को गोंदिया जिल्हे में गोंगले और हिरडामाली रेलवे स्टेशन के बीच एक बाघ का भीषण अपघात हुआ और बाघ ने उसी वक़्त अपने प्राण शरीर से छोड़ दिये। गोंदिया जिल्हा में बाघ का मालगाड़ी से अपघात कैसे हुआ? गोंदिया से आती हुई मालगाड़ी ने रेलवे के रास्ते पर बाघ को कुचलते हुये चली गई। बाघ की मौत की जानकारी एक वनविभाग के एक कर्मचारी ने दी।  बाघ के अपघात की खबर हिरडामाली के स्टेशन मॉस्टर के जरिये पता चली। तुरंत ही वनविभाग के कर्मचारी आये तबतक बाघ की मौत हो चुकी थी। वनविभाग के कर्मचारियो ने बाघ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उसके बाद उसका अंतिम संस्कार करेंगे। हीरडामाली ये गांव नागपुर से 100km दूर है। इस रेलवे रोड पर बहुत सी मालगाड़ीया जाति है और रास्ते मे जंगल होने के कारण यह वन्य प्राणी आना आम बात है। Ignore Tags:  बाघ अपघात, bagh ka accident gondia, tiger killed by train, tiger accident in gondia, tiger accident news, today news

UGC Final Year Exam 2020: महाराष्ट्र मे final year के परीक्षा को आगे ढकला

चित्र
UGC Final Year Exam 2020: महाराष्ट्र मे final year के परीक्षा को आगे ढकला UGC Final Year Exam: 1 ऑक्टोम्बर 2020 से अंतिम वर्ष कि परीक्षा होने वाली थी लेकिन university के शिक्षक और कर्मचारियों ने लेखनिबंद आंदोलन के चलते हुये महाराष्ट्र के सारे अकृषी युनिव्हर्सिटी के कुलगुरू महोदय, मा. मंत्री महोदय, मा. अवर मुख्य सचिव, और मा. संचालक ( उच्च शिक्षण और तंत्र शिक्षण) इनके साथ 29 सप्टेंबर 2020 मीटिंग मे कर्मचारिओ के लेखनिबंद आंदोलन के चलते अंतिम साल कि Summer exam को postponed किया गया है। 1 ऑक्टोम्बर से होने वाली एक्साम को आगे ढकला गया है, इसका जल्द हि हल निकाल लेंगे और लेखनिबंद आंदोलन को समाप्त करके, अंतिम साल कि एक्साम को लेंगे।

Exclusive News: 7th Pay Comission: 7 वा वेतन आयोग आंदोलन आज से चालू

चित्र
 7 वा वेतन आयोग आंदोलन आज से चालू आज से राज्य सरकार के कर्मचारियों ने 7 वा वेतन न लगने पर आंदोलन चालू किये है। ये आंदोलन 1 Octomber 2020 तक चलेगा। राज्य सरकार के कर्मचारियों आंदोलन में कहा कि अगर 1 Octomber तक इसका निर्णय नही लगता है तो कर्मचारी काम बंद रखने वाले है। तबतक बंद रखेंगे जबतक सातवे वेतन आयोग का सही निर्णय नही लिया जाता।