गोंदिया से आती हुई मालगाड़ी से बाघ का भीषण अपघात - Tiger Killed By Goods Train
आज तारीख 8 मार्च 2021 को गोंदिया जिल्हे में गोंगले और हिरडामाली रेलवे स्टेशन के बीच एक बाघ का भीषण अपघात हुआ और बाघ ने उसी वक़्त अपने प्राण शरीर से छोड़ दिये।
गोंदिया जिल्हा में बाघ का मालगाड़ी से अपघात कैसे हुआ?
गोंदिया से आती हुई मालगाड़ी ने रेलवे के रास्ते पर बाघ को कुचलते हुये चली गई। बाघ की मौत की जानकारी एक वनविभाग के एक कर्मचारी ने दी।
बाघ के अपघात की खबर हिरडामाली के स्टेशन मॉस्टर के जरिये पता चली। तुरंत ही वनविभाग के कर्मचारी आये तबतक बाघ की मौत हो चुकी थी।
वनविभाग के कर्मचारियो ने बाघ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उसके बाद उसका अंतिम संस्कार करेंगे। हीरडामाली ये गांव नागपुर से 100km दूर है। इस रेलवे रोड पर बहुत सी मालगाड़ीया जाति है और रास्ते मे जंगल होने के कारण यह वन्य प्राणी आना आम बात है।
Ignore Tags:
बाघ अपघात, bagh ka accident gondia, tiger killed by train, tiger accident in gondia, tiger accident news, today news
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें